सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए  कितने घटे हैं एलपीजी के दाम

नई दिल्ली। एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज बदलाव हो गया है और ये सस्ता हुआ है. एलपीजी सिलेंडर के रेट में 30-31 रुपये की कटौती की गई है और आज 1 जुलाई से ये लागू भी हो गई है. एलपीजी दरों में ये कटौती मामूली है और 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के लिए है. इस कटौती के असर से रेस्टोरेंट ओनर, ढाबा मालिकों जैसे कमर्शियल एलपीजी यूज करने वालो को सस्ता सिलेंडर मिलेगा. हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

जानिए एलपीजी सिलेंडर कितना सस्ता हुआ है

राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 30 रुपये सस्ता हुआ है और ये 1646 रुपये का हो गया है. जून में इसके दाम 1676 रुपये प्रति सिलेंडर थे. 
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 31 रुपये सस्ता हुआ है और ये 1756 रुपये का हो गया है. जून में इसके दाम 1787 रुपये प्रति सिलेंडर थे. 
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 31 रुपये सस्ता हुआ है और ये 1598 रुपये का हो गया है. जून में इसके दाम 1629 रुपये प्रति सिलेंडर पर थे. 
चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर 30 रुपये सस्ता हुआ है और ये 1809.50 रुपये का हो गया है. जून में इसके दाम 1840.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे. 

Exit mobile version