StateNewsदेश - विदेश

कमजोर पड़ा चक्रवात ‘मोन्था’, पर असर अब भी जारी: यूपी-बिहार में बारिश, MP-राजस्थान में ठंड बढ़ी

दिल्ली। चक्रवात ‘मोन्था’ अब कमजोर पड़ चुका है, लेकिन इसका असर उत्तर भारत तक देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश और ठंडी हवाओं से मौसम में बदलाव आया है।

यूपी के लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, अयोध्या और काशी समेत 15 शहरों में बारिश हो रही है। वाराणसी में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं, सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर और उज्जैन में तेज हवाएं चलीं और कई जिलों में बारिश हुई। उज्जैन में तापमान घटकर 23 डिग्री तक पहुंच गया। राजस्थान के जयपुर, अलवर और करौली में सुबह बूंदाबांदी हुई, जिससे हल्की ठंडक बढ़ गई। कई ग्रामीण इलाकों में धुंध भी छाई रही।

इधर, दक्षिण भारत में चक्रवात ‘मोन्था’ ने तबाही मचाई है। आंध्र प्रदेश में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि 42 मवेशियों के मरने और करीब 1.5 लाख एकड़ में फसलों के बर्बाद होने की खबर है। तेलंगाना में पेड़ गिरने और पानी के तेज बहाव में वाहन बहने जैसी घटनाएं हुईं।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे तक बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। बिहार के पटना, बक्सर, औरंगाबाद और भागलपुर में बारिश के साथ तापमान 6 डिग्री तक गिर गया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण यह सिस्टम अब भी सक्रिय है। हालांकि, 31 अक्टूबर के बाद मौसम के सामान्य होने की संभावना जताई गई है।

Related Articles

Back to top button