Cyclone: चक्रवाती तूफान ‘यास’ की दस्तक, ओड़िसा के तटीय इलाकों में बारिश शुरू

नई दिल्ली। (Cyclone) चक्रवाती तूफान यास का असर पूर्वी तटीय क्षेत्रों में दिखना शुरू हो गया है. बंगाल की खाड़ी में उठने वाला चक्रवाती तूफान यास आज ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में दस्तक दे सकता है. इससे पहले ओडिसा के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. इसके अगले 12 घंटे में तेज होने और 24 घंटे में भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान यास  से निपटने के लिए तैयारियां जारी हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा कंट्रोल रूम 24×7 काम कर रहा है. हमलोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को वहां से निकाल रहे हैं. हमने अलग अलग जिलों में 4000 रिलीफ सेंटर बनाए हैं, जहां पर लोगों को फिलहाल रखा जा रहा है. मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि वो सावधानी पूर्वक घरों से बाहर निकलें, बिना आवश्यकता के बाहर निकलने से बचें और फिलहाल फ्लड शेल्टर्स में ठहरे.

Exit mobile version