दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों और मनोरंजन चैनलों पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान में गुस्सा देखने को मिल रहा है। जवाब में पाकिस्तान ने अपने एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों को पूरी तरह बैन कर दिया है।
यह फैसला पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) ने लिया, जिसे वहां के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रवादी कदम बताया है। मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला राष्ट्रीय एकता और संप्रभुता के हित में है। सूचना मंत्री अताउल्लाह तारड़ ने इसे “राष्ट्र की भावनाओं का प्रतीक” बताया।
भारत ने क्यों लगाया बैन
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 हिंदू पर्यटकों की मौत हो गई थी। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और उसके बाद कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया। इन चैनलों पर भारत विरोधी कंटेंट और गलत जानकारी फैलाने के आरोप लगे हैं। ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पहलगाम हमला भारत ने खुद करवाया, जिससे विवाद और बढ़ गया।