संजू गुप्ता@कवर्धा. ग्राम कांपा में राहर फसल के खेत में गायों के घुसने से नाराज ग्राम कांपा के कुछ ग्रामीणों ने बीते देर रात कुछ गायों से बर्बरता पूर्वक पिटाई करते हुए गायों को लहूलुहान कर गुप्तांगों में मिर्ची डाल दिया । जिससे नाराज गौ सेवक व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है ।
जिसके बाद पुलिस ने बेजुबान गायों के साथ इस तरह के बर्बरता पूर्वक कृत्य करने वाले गांव कांपा के ही 6 आरोपियों के ऊपर पशु अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है । वहीं इस बर्बरता पूर्वक पिटाई से अधिक घायल गायों को गौ सेवक व विहिप के कार्यकर्ताओं ने पशु चिकित्सालय में इलाज के लिए छोड़ा है ।