बस्तर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम इंदुपारा, कुप्पागुड़ा में एक ग्रामीण को जहरीले सांप ने काट लिया। सूचना मिलते ही सीआरपीएफ 199 बटालियन के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीण को कुप्पागुड़ा कैम्प लाकर प्राथमिक उपचार प्रदान किया। कैम्प में मौजूद बटालियन के डॉक्टर डॉ. शमी अहमद शेख ने तुरंत इलाज शुरू किया, जिससे ग्रामीण की स्थिति स्थिर हुई।
सैनिकों ने मानवीय संवेदना और सेवा भावना का परिचय देते हुए मरीज को ट्रैक्टर की मदद से मुतवेंडी तक पहुँचाया। वहां से उसे एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बीजापुर भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार, समय पर उपचार मिलने के कारण ग्रामीण की हालत अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है।
सीआरपीएफ जवानों की तत्परता और संवेदनशीलता ने इस मामले में जीवनरक्षक भूमिका निभाई। यह घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के पीड़िया इलाके, कुप्पागुड़ा की है, जहाँ ग्रामीण सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं थे। जवानों की शीघ्र कार्रवाई और प्राथमिक चिकित्सा ने ग्रामीण की जान बचाई।
इस पहल से यह स्पष्ट हुआ कि सीआरपीएफ केवल सुरक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि मानवता और सेवा के कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। ग्रामीणों ने जवानों की सराहना करते हुए कहा कि उनके समर्पण और तत्परता से जीवन की रक्षा संभव हो पाई।