दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (CRPF) बीती रात खुदकुशी का प्रयास करने वाले जवान इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी मिल रही है कि जवान रात में मोबाइल पर बात कर रहा था। बात करते हुए गुस्से में आया। फिर खुद के सर्विस AK-47 रायफ़ल से गोली मार ली। जवान ने अपने बाएं सीने में गोली मारी है। (CRPF)जो कि सीने को छिरकर बाहर निकल गई। जवान शिब्बू एस तमिलनाडू का रहने वाला है।
Bijapur: जवान ने खुद को मारी गोली, मोदकपाल कैंप में था तैनात, बीजापुर चिकित्सालय में उपचार जारी
(CRPF)गौरतलब है कि रविवार की देर रात 170 बीएन के जवान ने खुद के सर्विस रायफल से गोली मार खुदकुशी करने की कोशिश की। जिसे कैंप के जवानों ने इलाज के लिए बीजापुर जिला चिकित्सालय लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को रात 1 बजे के करीब रायपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया है।