CRPF जवान ने नक्सल पीड़ित युवती के साथ लिए सात फेरे, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में लिए सात फेरे, खूंखार नक्सली  हिड़मा के पूवर्ती गांव में तैनात है जवान

दंतेवाड़ा। जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली । जहां नक्सल पीड़िता और हिड़मा के जंगल में तैनात जवान ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। अब इस शादी की क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

दरअसल दंतेवाड़ा के मेढ़का डोबरा मैदान में जिलेभर के 220 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. जिसमें सीआरपीएफ जवान और नक्सल पीड़ित युवती लक्ष्मी ने भी सात फेरे लिए.

हिड़मा के पूवर्ती गांव में पदस्थ है जवान

सीआरपीएफ का जवान खूंखार नक्सली  हिड़मा के पूवर्ती गांव में खुले कैंप में पदस्थ है. वह छुट्टी लेकर दंतेवाड़ा आया था. जहां उसने नक्सल पीड़ित युवती के साथ सात फेरे लिए. वधु लक्ष्मी कटेकल्याण ब्लॉक के नक्सल प्रभावित गांव महारकरका की रहने वाली है. जबकि सीआरपीएफ जवान भी दंतेवाड़ा जिले का ही रहने वाला है. साल 2018 में लक्ष्मी के पिता को नक्सलियों ने मार डाला था, कुछ ही समय बाद लक्ष्मी के मां की भी मौत हो गई। वधु लक्ष्मी अनाथ है ऐसे में कन्यादान पंचायत के सचिव ने किया. वधु को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 35000 की धनराशि का लाभ भी मिला.

Exit mobile version