दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के गीदम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 231वीं बटालियन के एक जवान ने आज सुबह अपने कैंप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक जवान की पहचान कानपुर के भवानीपुर निवासी जशवीर सिंह (46 वर्ष) के रूप में हुई है। आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात हैं, और कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
यह घटना गीदम स्थित CRPF की 231वीं बटालियन के हेडक्वार्टर में हुई, जहां जशवीर सिंह तैनात थे। सुबह जब साथी जवान उनके कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने शव को फंदे पर लटका पाया। तत्काल शव को गीदम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम किया गया।
गीदम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मानसिक तनाव या व्यक्तिगत कारणों को लेकर पड़ताल की जा रही है। CRPF अधिकारियों ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। बटालियन में इस घटना से सनसनी फैल गई है।
पोस्टमॉर्टम के बाद जशवीर सिंह का शव उनके गृहनगर कानपुर भेजा जाएगा। पुलिस और CRPF इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
