जशपुर में जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की ठगी, 4 गिरफ्तार, 2 फरार

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ग्रामीणों से जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शातिर ठगों ने दावा किया कि उन्हें कोरबा से चमत्कारी धातु का कलश मिला है, जिसकी कीमत विदेशों में अरबों रुपए है। ठगों ने लालच दिया कि भारत सरकार इस कलश को बेचेगी और मुनाफा सभी सदस्यों में बांटा जाएगा।

ग्रामीणों को झांसे में लेकर उनसे सदस्यता शुल्क, सिक्योरिटी मनी और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 25 हजार से 70 हजार रुपए वसूले गए। ठगों ने बाकायदा आधार-पैन लेकर फर्जी KYC प्रक्रिया भी पूरी की और 1 से 5 करोड़ रुपए तक का मुनाफा मिलने का लालच दिया।

मामला तब खुला जब 7 सितंबर को ग्राम चिड़ौरा की अमृता बाई ने पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसने 2021 में कंपनी में 25 हजार जमा किए थे, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और शुक्रवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में 1 करोड़ 94 लाख रुपए की ठगी के सबूत मिले हैं। आरोपियों से कार, मोबाइल और दस्तावेज समेत करीब 13 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजेन्द्र कुमार दिव्य, तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष, प्रकाश चंद्र धृतलहरे और उपेंद्र कुमार सारथी शामिल हैं। वहीं महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर और एक अन्य आरोपी फरार हैं।

SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह गिरोह 2021 से सक्रिय है और जशपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर जिलों के हजारों ग्रामीणों को शिकार बना चुका है। पुलिस का कहना है कि वास्तविक ठगी की रकम 2 करोड़ से कहीं ज्यादा हो सकती है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Exit mobile version