Crime: आपसी लेनदेन में युवक की हत्या, मृतक पूर्व विधायक का भतीजा, धारदार हथियार से वारकर उतारा मौत के घाट

मनीष@महासमुंद। (Crime) प्रदेश में अपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी हैं. हर रोज हत्या, लूट, चाकूबाजी और रेप की खबरे सामने आ रही हैं. सुरक्षा की बात करने वाले पुलिस के हाथ भी खाली हैं। अब महासमुंद जिले के फिगेश्वर में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

Ambikapur: विकास के दावों से कोसो दूर सरगुजा जिले के गांव….अधिकारियों की करतूतों ने कागज में दिखा डाला सड़क निर्माण…..अब ग्रामीणों का कहना है कि-गांव का तस्वीर ही बदल डाला, Video

(Crime) सूत्रों के मुताबिक खबर भी सामने आ रही है कि आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर किया हैं। (Crime) मामला आपसी लेनदेन का बताया जा रहा है। मृतक व्यक्ति महासमुंद के पूर्व विधायक का भतीजा हैं।

Exit mobile version