Crime: युवक की बेरहमी से हत्या, सिर को पत्थर से बुरी तरह कुचला, रेत माफियाओं की ओर शक की सुई

बिलासपुर।  (Crime) जिले के कोनी क्षेज्ञ के बिलासा ताल के सामने रेत घाट के पास मुंशी का काम करने वाले युवक की बेरहमी से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया गया। अज्ञात आरोपियों ने युवक के सिर को पत्थर से बुरी तरह से कुचल दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। (40) वर्षीय मृतक युवक सत्येंद्र सिंह सरकंडा के लक्ष्मी निवास में रहता था। और मुंशी की काम करता था।

शनिवार की सुबह कोनी पुलिस को सूचना मिली कि बिलासा ताल स्थित रेत घाट के पास युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप, सीएसपी निमिषा पांडेय के साथ ही टीआइ रविंद्र यादव भी वहां पहुंच गए। पूछताछ के दौरान मृतक के शव की पहचान की गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तत्कालीक विवाद के बाद युवक पर पत्थर से हमला कर वारदात को अंजाम दिया गया है।

पुलिस मृतक के साथ ही उससे जुड़े लोगों के संबंध में पूछताछ कर हत्यारों की पतासाजी में जुट गई है। हत्या के इस मामले की जांच में मदद के लिए सर्च डाग के साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया।

Exit mobile version