Crime: बरहों कार्यक्रम में शामिल होने निकली थी युवती, दूसरे दिन खेत में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।  (Crime) बेलगहना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कूपाबांधा गांव में ही बरहों कार्यक्रम में शामिल होने युवती रविवार को घर से निकली थी। वहीं अगले दिन खेत में संदिग्ध अवस्था में लगभग 20 वर्षीय युवती की लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

(Crime) मिली जानकारी के अनुसार युवती कल गांव में ही एक बरहों कार्यक्रम में शामिल होने गई थी,जो देर रात तक वापस नही लौटी। उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। इसी बीच आज सुबह उसकी लाश कुपाबाँधा के पास मिली। (Crime)  मृतिका की पहचान अनिता बैगा पिता दुकालू राम बैगा उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है।

संदिग्ध हालात में मिली युवती की लाश में कपड़े अस्त व्यस्त है, जिससे दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की जा रही है। फ़िलहाल पुलिस मर्ग कायम कर डॉग स्क्वायड की सहायता से जांच में जुट गई है।

शुरुआती जांच में उसके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। लेकिन युवती के अस्त व्यस्त कपड़े को देखकर उसके साथ किसी अनहोनी से इनकार भी नहीं किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version