CG Crime: 3 दिन से मकान के अंदर खून से लथपथ पड़ा था पिता का शव… बेटा पहुंचा तब हुई जानकारी.. मौके से मिला नारियल पानी,चाकू व मोबाइल मिला

भिलाई। ढांचा भवन ईडब्ल्यूएस 1516 निवासी इंदीवर त्रिपाठी (52) की लाश उसके मकान में पाई गई। इंदीवर अपने मकान में अकेला रहता था। उसकी पत्नी और बच्चे अलग रहते थे। मंगलवार शाम उसका 18 वर्षीय बेटा अविरल अपने पिता से मिलने पहुंचा था। उसने काफी देर तक दरवाजा खुटखटाया, लेकिन नहीं खुला।

अंदर से कोई आवाज भी नहीं आ रही थी। इस पर अविरल ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो पिता की लाश पड़ी थी। पिता की लाश देखकर वह घबरा गया। लाश सड़ने लगी थी। देखते ही देखते मोहल्ले के लोग वहां एकत्र हो गए। अविरल ने जामुल पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से नारियल पानी, पानी की बोतल, चाकू व मोबाइल मिला है.

Exit mobile version