Crime: पंचायत सचिव की संदेहास्पद मौत, अपने गांव लौट रहा था वापस, शव को सड़क किनारे फेंका गया, जताई गई हत्या की आशंका

कवर्धा।  (Crime) जिले में पंचायत सचिव की संदेहास्पद मौत हो गई है। सचिव ग्राम पंचायत कुकरापानी से वापस अपने गांव से लौट रहा था।मिली जानकारी के मुताबिक घटना बोड़ला थाना क्षेत्र के पचराही का है।  मृतक का नाम सुनील चन्द्रवंशी है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। मृतक के सिर पर गंभीर चोंट के निशान है।

Corona Omicron: भारत के 17 राज्यों में ओमिक्रॉन के 358 नए केस, 144 हुए स्वस्थ, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

आशंका जताई जा रही है कि सचिव की हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। जिससे लगे की सचिव की मौत सड़क हादसे में हुई है। पुलिस जांच में जुट गई है। फिलहाल अभी तक कुछ पता नहीं चल पया है। घटना बोड़ला थाना क्षेत्र के पचराही के पास का है।

Exit mobile version