Crime: धारदार हथियार से पत्नी पर वार कर उतारा मौत के घाट, फिर शव के पास खुद झूल गया फांसी पर, पुलिस जांच में जुटी

बिपत सारथी@मरवाही। (Crime) करगीकला गांव में धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर आरोपी पति के भी आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहां आरोपी पति समय लाल ने टंगिया से गले में वारकर पत्नी सुशीला बाई की हत्या कर खुद भी पत्नि के शव के पास फांसी पर झूल गया।

Gariyaband: 10 साल बीते, नहीं मिली जमीन अधिग्रहण की एरियस की दूसरी क़िस्त, दफ्तरों के चक्कर लगाते थक चुके हैं किसान, 28 सितम्बर से करेंगे चक्काजाम और धरना प्रदर्शन

(Crime) जानकारी लगते ही पूरे गाँव मे सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मरवाही पुलिस मौके पर पहुचकर जांच में जुट गई हृ। हालांकि अभी तक वारदात की वजह स्पष्ट नही हो पाई है।

Punjab: मुख्यमंत्री की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिजली बिल किया माफ, किसानों को लेकर कहा- अगर कोई आंच आई तो गर्दन पेंश कर दूंगा

बताया जा रहा है (Crime) मृतका सुशीला भाई आरोपी की दूसरी पत्नी थी और आए दिन दोनों के बीच पारिवारिक विवाद होते रहता था। वही मरवाही पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version