Crime News: संतान प्राप्ति की चाह ने बना दिया हत्यारा, पढ़िए पूरी खबर

बिपत सारथी@पेंड्रा। मनोकामना पूरी करने के लिए आज भी लोग ले रहे हैं अंधविश्वास का सहारा, पैसा, धन और समय बर्बाद करने के बाद भी मनोकामना पूरी नहीं होने पर दे रहे हैं।

अपराध को अंजाम, ग्रामीण दूरस्थ अंचलों में इस वजह से तेजी से बढ़ रहा है। अपराध, ऐसा ही अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही थाना के सिंगारबहरा गांव का है, जहां संतान प्राप्ति के लिए बिरसू भानु ने झाड़-फूंक करने वाले साधु बाबा दशरथ भैना से झाड़-फूंक करवा रहा था। फिर भी कोई लाभ नहीं होने से परेशान होकर आरोपी बिरसू भैना ने मौके का फायदा उठाकर झाड़-फूंक करने वाले साधु दशरथ भैना को ईट से मारकर हत्या कर दिया।

बता दें कि 10 साल पहले आरोपी की शादी hui थी। उसके बाद बच्चा नहीं हो रहा था। तो संतान प्राप्ति की चाह में उसने तरह-तरह के इलाज कराने के बाद अपने गांव के ही तालाब के मेड़ में कुटिया में अपने घर परिवार से अलग होकर निवास कर रहे साधु बाबा से झाड़-फूंक करवा रहा था। फिर भी कोई लाभ नहीं हुआ। इसी बात से परेशान होकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था, सुबह जब मृतक के पुत्र ने कुटिया में अपने पिता के पास गया तो मृत अवस्था में लाश पड़ा हुआ था। अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में मारकर हत्या की गई थी। जिस पर मृतक के पुत्र ने मरवाही थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी । डॉग स्क्वायड,साइबर सेल एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस की टीम के द्वारा तकनीकी जांच एवं भौतिक साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version