संदेश गुप्ता@धमतरी। (Crime News) जिले के भखारा थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश मिली है। लाश खेत के किनारे मिली है। मृतक के गले मे गला घोंटने के निशान है और चेहरे पर भी काफी चोट है। प्रथम दृष्टया में इसे हत्या का मामला माना जा रहा है।
(Crime News) मृतक की पहचान, टिकेंद्र निषाद के तौर पर की जा चुकी है। अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी. (Crime News) फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।