राजधानी के कंकाली पारा में मिली अधेड़ की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
Khabar Chhattisii Media
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। महज दो दिनों में तीसरी हत्या का मामला सामने आया है। बुधवार को कंकाली पारा स्थित हनुमान मंदिर के पास नाले में एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला। प्रथम दृष्ट्या यह हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
घटनास्थल पर एसपी और दो थानों के टीआई समेत भारी पुलिस बल तैनात है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।