रायपुर। राजधानी रायपुर में एक युवक ने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक पहले दो दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी. इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि
आरोपी ने अपने ही दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि घटना देर रात की है। फिलहाल पुलिस युवक शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।