राजनांदगांव। गुरुवार देर रात एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकूओं से वारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक पाठान पारा निवासी 20 वर्षीय अमन खान और 18 वर्षीय अमन खान दोस्त थे। गुरुवार देर रात करीब 10 बजे मध्य बाल गोविंद चौक के पास बैठे थे। इसी दौरान उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि अमन ने आसिफ पर चाकू से हमला कर दिया और भाग निकला। आसपास के लोगों ने घायल आसिफ को पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फिर सुबह छापा मार अमन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने आसिफ की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
250 रुपए को लेकर था विवाद
पूछताछ में अमन ने बताया कि पिछले साल होली में ताश खेलने को लेकर दोनों के बीच 250 रुपए को लेकर विवाद हो गया था। इसी रंजिश के चलते उसने आसिफ की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी अमन मोटर चोरी के दो अलग-अलग मामलों में जेल जा चुका है।