तिल्दा-नेवरा। (Crime) कलयुगी मां ने अपनी बेटी को 20 हजार रुपए में बेच दिया। और फिर खुद थाने 22 जनवरी 2019 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जब पुलिस ने जांच शुरू की। तब 23 महीने बाद जाकर मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई।
Farmer Protest: किसानों का ‘जाम आंदोलन’, पुलिसकर्मी-PAC ने संभाला मोर्चा, यूपी-हरियाणा में अलर्ट
23 माह के बीच में नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म
(Crime) बताया जा रहा है कि नाबालिग को शादी का लालच देकर मां ने आरोपी विजय बहादुर खेंगर को बेचा था। (Crime) इस बीच नाबालिग ने एक शिशु को जन्म दिया। नाबालिग को उत्तरप्रदेश के ग्राम बंदरी थाना कमासिन जिला बांदा से बरामद कर लिया गया। वहीं आरोपी के खिलाफ धारा 370, 370ए, 376 एवं 46.17 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।