बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Crime) अवैध संबंधों के चलते एक मासूम की जान चली गई। जबकि महिला की हालत में सुधार है। मरवाही क्षेत्र के ग्राम लोहारी की घटना है।
उमेश चंद्रा का अवैध संबंध उसकी भाभी से था। (Crime) इस बात की जानकारी लगने पर उसके परिजन इसका विरोध किए। तब आरोपी ने अपनी भाभी को कीटनाशक जहर की शीशी देकर बच्चों सहित मर जाने की बात कही है। जिसके बाद पीड़ित महिला अपने बच्चों के साथ अपने मायके गोधन मध्यप्रदेश जाने को निकली। रास्ते से अपने बच्चों के साथ मरवाही बस स्टैंड आ रही थी कि रास्ते में झुरमुट जंगल सुनसान जगह पर आरोपी मिला।
(Crime) पीड़िता को दो-तीन झापड़ मार कर पास में रखे कीटनाशक दवाई को खोलकर जबरन पीड़िता के मुंह में डाल दिया। साथ ही उसके 5 वर्षीय नाबालिग पुत्र के मुंह में भी कीटनाशक जबरदस्ती मुंह खोलकर पिला दिया। जिससे दोनो उल्टी करने लगे। जिसे देख कर उसकी 6 वर्षीय नाबालिग पुत्री भागने लगी और रास्ते मे गिर गई।
जिसे आरोपी 2 थप्पड़ मारा और पीड़िता व उसके नाबालिग पुत्र को उल्टी करते देख उन्हें मोटरसाइकिल में बैठाकर उनके घर छोड़कर भाग गया।
पीड़िता के परिवार वाले इलाज के लिए 112 के माध्यम से मरवाही हॉस्पिटल और गौरेला अस्पताल लाए। जहां ठीक नहीं होने से बिलासपुर सिम्स अस्पताल ले गए।
इलाज के दौरान 5 वर्षीय नाबालिक बालक की मौत हो गई तथा पीड़िता 12 दिन इलाज उपरांत वापस मरवाही आई और आरोपी के खिलाफ मरवाही थाना में अपराध दर्ज कराई जिस पर थाना प्रभारी मरवाही के तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।