Crime: युवक की तालाब में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी, ईट बनाने का करता था काम

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Crime) थाना क्षेत्र के कोरजा गांव में तालाब में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। (Crime)जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान अजय कोल गांव कोठी निगवानी के रूप में हुई है।

(Crime)ग्राम कोरजा के दिलीप सोनी के यहां यह व्यक्ति ईट बनाने का कार्य करता था। उयुवक 2-3 दिन से लापता था। जिसकी जांच में गौरेला पुलिस जुट गई है।

Exit mobile version