Crime: आरोपी सेना का जवान गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर करता रहा दैहिक शोषण, बाद में जान से मारने का दिया धमकी, लखनऊ से गिरफ्तार

बिपत सारथी @गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Crime) बलात्कार के आरोप में उत्तरप्रदेश के लखनऊ से एक आरोपी सेना के जवान को पेंड्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पेंड्रा थाना क्षेत्र का एक युवक जो भारतीय थल सेना में नौकरी कर रहा है। छुट्टियों के दौरान वह घर आता था। गांव की एक युवती को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर बीते 2 साल से दैहिक शोषण करता रहा।

Raipur: प्रदेश अध्यक्ष के सामने जब निगम मंडल अध्यक्ष और कांग्रेस महासचिव आपस में भिड़े, धक्कामुक्की भी हुई, Video

(Crime) युवती के गर्भवती होने पर उस पर गर्भपात का दबाव डालने लगा। शादी की बात करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। कुछ दिनों बाद युवक ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर थाना पेंड्रा में ’अपराध पंजीबद्ध किया गया था। (Crime) इसमें एसपी त्रिलोक बंसल और एडिशनल एसपी अर्चना झा के निर्देश पर आरोपी को गिरफतार करने के लिये एक पुलिस टीम उत्तर प्रदेश भेजी गई थी। जहां पर आरोपी बृजेश सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी थल सेना में पदस्थ है। जिसकी सूचना थलसेना को भी पुलिस विभाग के द्वारा भेज दी गयी है।

Exit mobile version