जोधपुर। (Crime) राजस्थान के जोधपुर जिले में 11 साल 7 माह की बच्ची ने बेटे को जन्म दिया है. इसके बाद बच्ची ने परिजनों को इस घटना दी. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Crime) बता दें कि बच्ची के पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी है.
(Crime) एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 महीने पहले (30) वर्षीय अरविंद मेघवाल ने मोबाइल दिखाने के बहाने उसके साथ बलात्कार किया. फिर उसे छोड़ दिया. बच्ची ने डर की वजह से परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी. बता दें कि 11 वर्षीय बच्ची 6 वीं कक्षा की छात्रा है.
रविवार को तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसके गर्भवती होने की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद पीड़िता को उम्मेद अस्पताल रेफर किया गया जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया.
Corona: भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री, 6 लोग मिले संक्रमित, सरकार की बढ़ी चिंता
अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस को परिजनों ने लिखित रिपोर्ट देकर घटनाक्रम की जानकारी दी.
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी अरविंद को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ धारा आईपीसी की धारा 376A, 376B व 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच भोपालगढ़ डीएसपी धर्मेंद्र डूकिया कर रहे हैं.