गाबा टेस्ट के बाद आर अश्विन का ऐलान, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट को आर अश्विन ने अलविदा कह दिया है. गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद अश्विन भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आए और उन्‍होंने संन्‍यास का ऐलान कर दिया. अश्विन ने कहा कि ये दिन उनके लिए काफी इमोशनल है. उन्‍होंने ये भी साफ कर दिया है कि वो क्‍लब क्रिकेट खेलते रहेंगे. भारतीय दिग्‍गज स्पिनर ने कहा-

भारत के लिए बतौर इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन होगा. मैं क्लब क्रिकेट खेलूंगा. मुझे बहुत मजा आया. बहुत से लोगों को धन्यवाद देना है, बीसीसीआई, टीम के साथी, परिवार, ऑस्ट्रेलिया टीम.

बता दें कि गाबा टेस्ट के आखिरी दिन बारिश के कारण खेल रुकने के वक्‍त ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और आर अश्विन के बीच लंबी बातचीत हुई थी. इस दौरान अश्विन काफी इमोशनल नजर आए. उनकी आंखों में आंसू आ गए थे, जिसके बाद कोहली ने उन्‍हे गले लगाया. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में भी अश्विन काफी इमोशनल हो गए थे. जिसके बाद रोहित शर्मा ने उन्‍हें गले लगाया. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कंफर्म किया कि अश्विन स्‍क्‍वॉड के साथ नहीं रहेंगे. वो गाबा से सीधे घर के लिए रवाना होंगे. भारतीय कप्‍तान के बताया कि अश्विन गुरुवार को घर के लिए उड़ान भरेंगे.

Exit mobile version