दुर्ग। जिले के उतई थाना क्षेत्र के ग्राम मर्रा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है…जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया….सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा…. वहीं आरोपी पति गोपी यादव को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ की है…. पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात हुई. मृतिका का नाम शकुन यादव (55 वर्ष) है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी और बेटा मिलकर उसे मारना चाहते थे, इसलिए उसे मार दिया.