गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के चांपा के निकट ग्राम पंचायत सिवनी के अनेकों स्थानों पर ग्राम प्रमुखों की हठधर्मिता के चलते ग्राम सिवनी राखड डंपिंग यार्ड बन चुका है, जो बारिश होने के कारणों से अब दलदल का रूप ले चुका है। इस दलदल में 15,से 20 रोज पूर्व बेजुबान गाय बुरी तरह से फस गयी थी। जिसकी जानकारी ग्राम वासियों को लगने पर लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर उक्त जानवर को बाहर निकाला ,, जिसकी शिकायत चांपा राजस्व अधिकारी एसडीएम से किए जाने पर खानापूर्ति कार्यवाही करते हुए बैरिकेडिंग कर मामला को वहीं छोड़ दिया गया,, उसके बाद उनके द्वारा आगे की कार्यवाही के नाम पर केवल जांच कराने का आश्वासन देकर मामला को चलता कर दिया और उसी राखड मे पुनः 15 अगस्त के रोज तीन चार गाय फंस गए. जिसकी वजह से एक निर्दोष गौ माता की राखड मे फंस कर मौत हो गयी। जिसकी जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई तो अन्य फंसे हुए गायों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
जिसकी जानकारी चांपा एसडीएम को देने के बाद भी वे पुनः जांच कराने का आश्वासन देकर मामला को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है। यह एक गंभीर मामला है जहां एक और अवैध रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में राखड को डंम्प करने का मामला सामने आया है. इसके बाद भी संबंधित लोगों पर उचित कार्यवाही करने के बजाए जिम्मेदार अधिकारी जांच का हवाला देकर मामला को चलता करने का प्रयास कर रहे हैं.
भगवान ना करे कहीं इस दलदल में कोई मासूम बच्चा फंस गया तो आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन होगा।,इस तरह अधिकारियों का संबधित पावर प्लाट के ऊपर कार्यवाही नहीं किया जाना,सही है या फिर जवाबदार अधिकारी कुछ आर्थिक लाभ के लालच मे अपने कर्तव्य से चुक रहे हैं. इस तरह के बहुत सवाल लोगों को सुनने को मिल रहे हैं।