बिलासपुर। बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के दिन गौ-मांस काटने का वीडियो सामने आने के बाद बड़ा विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि डोड़कीभाठा के ओडिया मोहल्ले में एक युवती गौ-मांस काट रही थी।
जिसका स्थानीय युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद गौ-रक्षकों और स्थानीय लोगों के बीच हंगामा शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मोहल्ले वालों ने लाठी-डंडे और हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में 4 गौ-रक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने माहौल शांत कराने के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात किया। वहीं, गौ-रक्षकों का आरोप है कि उन्होंने पहले ही पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते हमला हुआ।
पुलिस ने मौके से कुछ गौ-मांस जब्त किया और युवती समेत कई लोगों को हिरासत में लिया। डीएसपी डीआर टंडन ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इधर, गौ-रक्षकों ने थाने का घेराव कर नाराजगी जताई। वहीं, आरोपियों का कहना है कि उन्होंने गाय की हत्या नहीं की है। उनके मुताबिक गाय पहले से मरी हुई थी और वे उसी का मांस काट रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रण में बताया है।