नई दिल्ली। भारत ने कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) अभियान के अंतर्गत एक अरब कोविड टीके लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए समस्त देशवासियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
(Covid Vaccination)देश ने आज 100 करोड़ वैक्सीन का एतिहासिक आंकड़ा छू लिया है. इस मौके पर जश्न की पूरी तैयारी है. लाल किले पर सबसे बड़ा तिरंगा फहराया जाएगा और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया थीम सॉन्ग लॉन्च करेंगे. रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे जैसे सार्वजनिक जगहों पर भी अनाउंसमेंट होगी.
(Covid Vaccination)पीएम मोदी ने ट्वीट कर देश को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भारत ने इतिहास रचा. हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं. 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार.