संदेश गुप्ता@धमतरी। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप अब स्कूलों पर भी पड़ने लगा है, कोरोना संक्रमण के चलते धमतरी जिले के दो सरकारी स्कूलों को बंद करना पड़ा है। धमतरी शहर में नगर निगम द्वारा संचालित नत्थूराम जगताप स्कूल और कुरुद स्थित आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के एक एक शिक्षक कोरोना पॉज़िटिव मिलने से हड़कंप मच गया।
Corona के चलते कैदियों से मिलने में मनाही, दूरदराज से मिलने आए परिजनों को उठानी पड़ रही परेशानी
जिला शिक्षा अधिकारी ने आनन फानन में दोनों स्कूलों को 5 दिन के लिए बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही अब दोनों स्कूलों के पूरे स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। बच्चों को इस महामारी से बचाये रखने के लिए स्कूलों को एहतियातन बंद करने के आदेश दिए गए हैं।