Covid-19: देश में कोरोना बेलगाम, बीते 24 घंटे में 2.64 लाख से अधिक केस, 315 संक्रमितों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना बेकाबू रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं। जो कि 239 दिनों में सबसे अधिक है। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 3,65,82,129 है. आज ओमिक्रॉन के 5,753 केस सामने आए हैं। गुरुवार से ओमिक्रॉन के मामलों में 4.83 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सक्रिय मामले बढ़कर 12,72,073 हो गए हैं, जो 220 दिनों में सबसे अधिक है। जबकि 315 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,85,350 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 3.48 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रेट घटकर 95.20 प्रतिशत हो गई है। 19 मई को एक ही दिन में कुल 2,76,110 कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आए थे।

महाराष्ट्र, दिल्ली में सबसे ज्यादा केस

पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा केस आए हैं. महाराष्ट्र में 46,406 नए मरीज मिले हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली है वहां 28,867 नए कोविड मरीज मिले. इसके बाद कर्नाटक (25,005), बंगाल (23,467) और तमिलनाडु (20,911) का नंबर है. कुल नए केसों में से 54.74 फीसदी इन पांच राज्यों में से आए हैं. नए केसों में सिर्फ महाराष्ट्र की हिस्सेदारी ही 17.56 फीसदी है.

Exit mobile version