मुख्यमंत्री से हार्टफुलनेस संस्थान के डायरेक्टर की सौजन्य भेंट

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सोमवार को मंत्रालय महानदी भवन में हार्टफुलनेस संस्थान के डायरेक्टर त्रिलोचन चावला ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को हैदराबाद स्थित हार्टफुलनेस मुख्यालय आने का आमंत्रण दिया।

भेंट के दौरान श्री चावला ने मुख्यमंत्री को हार्टफुलनेस संस्थान के प्रमुख कमलेश डी. पटेल ‘दाजी’ द्वारा जैन तीर्थंकरों पर लिखी पुस्तक भेंट की। उन्होंने संस्थान द्वारा छत्तीसगढ़ में किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। इसमें दुर्ग जिले के अमलेश्वर स्थित हार्टफुलनेस योग आश्रम की गतिविधियों के साथ-साथ समाज और युवाओं को आध्यात्मिकता से जोड़ने के प्रयासों का उल्लेख किया गया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हार्टफुलनेस मुख्यालय के आमंत्रण के लिए चावला का आभार जताया। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा संचालित योग, ध्यान और सामाजिक गतिविधियां आज के समय में समाज को सकारात्मक दिशा देने का काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि हार्टफुलनेस संस्थान के प्रयासों से प्रदेश के अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संस्थान के कार्यों के लिए शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि राज्य सरकार हमेशा ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करती है जो समाज में शांति, सद्भाव और आत्मिक ऊर्जा को बढ़ावा दें।

करीब आधे घंटे चली इस सौजन्य मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में संस्थान के भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने संस्थान के प्रतिनिधियों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।

Exit mobile version