Chhattisgarh: शादी के बंधन में बंधे IAS नम्रता जैन और IPS निखिल राखेचा, महासमुंद के कलेक्ट्रेट में कोर्ट मैरिज कर हुए एक दूजे के…..

रायपुर(Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले का कलेक्ट्रेट कक्ष में 2019 बैंच की आईएएस नम्रता जैन और आईपीएस अफसर निखिल राखेचा शांदी के बंधन में बंध गए। इस जोड़े ने कलेक्ट्रेट में कोर्ट मैरिज कर एक दूजे के हो गए।

इस दौरान तमाम अफसर मौके पर मौजूद रहे। दुल्हन और दूल्हा दोनों ही अपने अपने संवर्ग में 2019 बैच के अफसर हैं।

Chhattisgarh: बचपन से लेकर अभी तक के विशेष बातों का जिक्र, 99 तस्वीरों में पीएम की पूरी जिंदगी…. प्रधानमंत्री के 71 वें जन्मदिवस दपर भाजपा ने आयोजित की प्रदर्शनी

(Chhattisgarh) निखिल और नम्रता के विवाह में जिला कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित तमाम अधिकारी सम्मिलित हुए। नम्रता जैन छत्तीसगढ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम की हैं।(Chhattisgarh)  छत्तीसगढ़ की इस बेटी की सफलता ने बस्तर सहित पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है।

Exit mobile version