कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, हत्या के मामले में आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा

गोपाल शर्मा@जांजगीर। हत्या के तीन साल पुराने मामले में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने 25 आरोपियों को आजीवन करावास की सजा सुनाई है। जांजगीर जिले के लछनपुर गांव में 12 जून 2020 को आरोपियों ने तेरस राम नामक व्यक्ति की लाठी,राॅड,ईंट व पत्थर से जमकर पिटाई की थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले में कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया फिर कोर्ट में चालान पेश किया। तीन साल तक चले सुनवाई के बाद आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

Exit mobile version