कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना की बढ़ाई कस्टडी, अब 10 जून तक रहेगा सलाखों के पीछे


नई दिल्ली। जेडी(एस) के सस्पेंडेड नेता प्रज्वल रेवन्ना की कस्टडी कोर्ट ने बढ़ा दी है। बता दे कि आज रेवन्ना की कस्टडी खत्म हो रही थी, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ये फैसला लिया है।जन प्रतिनिधि न्यायालय ने प्रज्वल रेवन्ना को 10 जून तक एसआईटी की हिरासत में भेजा है।

अश्लील वीडियो हुए थे वायरल 


26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले, प्रज्वल रेवन्ना के बड़ी संख्या में अश्लील वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना द्वारा महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया था। मामला गंभीर होता देख, वोटिंग खत्म होते ही प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर विदेश भाग गया और एक महीने से अधिक समय तक जर्मनी में छिपा रहा। जर्मनी से 35 दिन बाद रेवन्ना 31 मई को लौटा और लौटते ही एसआईटी ने उसे गिरफ्त में ले लिया था।


पिता पर भी लगे आरोप

इन मामलों को तूल पकड़ता देख कर्नाटक सरकार ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया, जिसने 31 मई को केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पिता और होलेनरसिपुरा के विधायक एच डी रेवन्ना को भी एक महिला के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया, जो कि एक स्पष्ट वीडियो में दिख रहा था, जिसमें कथित तौर पर प्रज्वल द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। हालांकि एच डी रेवन्ना को बाद में एक कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद रिहा कर दिया गया। इसके बाद एसआईटी की जांच उनकी पत्नी और प्रज्वल की मां भवानी रेवन्ना तक पहुंचे पर, उसी अपहरण मामले में दोनों फरार हैं।

Exit mobile version