रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान की लंबी प्रक्रिया के बाद आज मतों की गणना हो रही है. इसकी शुरुआत 8 बजे पोस्टल बैलेट्स की गिनती के साथ हो गई है. परिणाम की ताजातरीन जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ और वोटर हेल्पलाइन एप में प्राप्त की जा सकती है.
कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग:
आपको बता दें, प्रदेश के 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 33 जिलों में 94 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 33 जिलों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय में हो रही है. 12 से लेकर 24 राउंड तक मतगणना की जाएगी . वहीं मतगणना के दौरान तीन लेयर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके लिए राज्य में 33 केंद्रीय बल की कंपनी को तैनात किया गया है.