प्रॉपर्टी टैक्स वसूली पर निगम सख्त, बड़े बकायादारों पर होगी कार्रवाई

रायपुर। नगर निगम रायपुर ने संपत्तिकर वसूली में तेजी लाने के लिए सख्त एक्शन प्लान तैयार किया है। अपर आयुक्त यू.एस. अग्रवाल ने निर्देश दिए कि बड़े बकायादारों पर तुरंत वसूली और संपत्ति कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाए। साथ ही, हर जोन कार्यालय से हर हफ्ते प्रगति रिपोर्ट मांगी जाएगी।

अग्रवाल ने कहा कि अब समय पर टैक्स जमा न करने वालों को किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी। निगम ने आदेश दिया है कि प्रत्येक जोन कार्यालय से प्रतिदिन 100 डिमांड बिल बकायादारों को वितरित किए जाएं। लक्ष्य रखा गया है कि 31 अक्टूबर 2025 तक सभी वार्डों में 100% डिमांड बिल वितरण पूरा कर लिया जाए, ताकि आगे नोटिस और जब्ती की कार्रवाई में देरी न हो।

निगम राजस्व विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनता को प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी सभी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के साथ बैठकें की जाएंगी। साथ ही, नियमानुसार मिलने वाली छूट और टैक्स भुगतान प्रक्रिया की जानकारी मुनादी व अन्य माध्यमों से लोगों तक पहुंचाई जाएगी।

बैठक में यह भी तय हुआ कि डिमांड बिल वितरण के काम में स्वच्छता दीदी, महिला स्व-सहायता समूहों और जोन कार्यालय के कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं निगम की आईटी टीम को निर्देश दिए गए कि सभी तकनीकी सहयोग समय पर उपलब्ध कराएं, ताकि वसूली अभियान सुचारू रूप से आगे बढ़ सके। निगम प्रशासन का मानना है कि इस सख्त कार्ययोजना से टैक्स वसूली में तेजी आएगी और नगर निगम के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।

Exit mobile version