Corona का कोहराम, प्रदेश में 5 हजार से अधिक एक्टिव केस, इतने मरीजों ने तोड़ा दम

रायपुर: (Corona ) छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है.  पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 372 नए मामले सामने आए हैं,

(Corona )जबकि इस भयावह बीमारी से 6 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। प्रदेश में आज रायपुर से 170, दुर्ग से 59, बिलासपुर से 34, सरगुजा से 20, राजनांदगांव से 14, महासमुंद से 14, बलौदाबाजार से 7, रायगढ़ से 7, कांकेर से 7, जांजगीर से 5, दंतेवाड़ा से 5, सुकमा से 5, जशपुर से 4, बालोद से 3, कोरिया से 3, बस्तर से 3, बेमेतरा से 2, कवर्धा से 2, धमतरी से 2, सूरजपुर से 2, मुंगेली से 1, कोण्डागांव से 1, नारायणपुर से 1 और बीजापुर से 1 नए मरीज की पुष्टि हुई है।

Chhattisgarh news: निजी स्कूल प्रबंधक की मनमानी पर लगेगा ब्रेक, भूपेश सरकार जल्द लाएगी अधिनियम, पैरेंट्स की होगी पूरी हिस्सेदारी

(Corona )बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 15993 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 10598 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 148 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 5247 मरीजों का उपचार जारी है।

Exit mobile version