Corona का नया स्ट्रेम, अलर्ट मोड में छत्तीसगढ़ सरकार, एम्स में 350 बिस्तर रिजर्व, स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की ये अपील

रायपुर। (Corona) ब्रिटने में कहर बरपाने के बाद कोरोना का नए स्ट्रेन की एंट्री भारत में हो चुकी है. 6 लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें से 3  बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे की लैब के जांचे गए सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है. कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार भी अलर्ट मोड में दिख रही है.

(Corona) प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि नए स्ट्रेन के लक्षण वाले मरीजों को अलग से आइसोलेट किया जाएगा. (Corona) इसके लिए रायपुर एम्स से बातचीत हो चुकी है.  मरीजों को आइसोलेट करने के लिए एम्स में 350 बिस्तर रिजर्व किये हैं.

Dhamtari: अचानक बजा बैंक का सायरन, जब गेट खोलकर अंदर घुसी पुलिस…फिर जो हुआ पढ़िए

वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ब्रिटेन के अलावा उसके पड़ोसी देशों से आने वाले लोग तत्काल इसकी सूचना शासन-प्रशासन को दें. जिससे लोगों को भी ट्रेस किया जा सके और खतरे से निपटने में मदद मिल सके.

Exit mobile version