रायपुर। (Chhattisgarh) आज दो विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। जिसके बाद विधानसभा में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के सख्त निर्देश दिये हैं।
(Chhattisgarh)वहीं मास्क और सेनेटाइज को भी अनिवार्य कर दिए हैं, मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कोरोना को लेकर विधानसभा गंभीर है, (Chhattisgarh)ज़रूरत पड़ी तो सख़्ती बरती जाएगी उन्होंने कहा कि हम सभी को भी सावधान रहना चाहिए।
गौरतलब है कि आज सुबह दुर्ग शहर के विधायक अरूण वोरा और खैरागढ़ के विधायक देवव्रत सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी जिसके बाद से विधानसभा में कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने को लेकर सख़्त निर्देश दे दिए गए हैं।