Corona: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अब घर से निकलना हुआ मुश्किल, अधिकांश गली मोहल्लों में लगे बैरिकेट्स

रायपुर . (Corona)छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 9427 हो गई है.

इनमें से 2765 एक्टिव मरीज हैं जिनका उपचार जारी है.

अब तक 6610 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं

पिछले 24 घंटे में 235 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 380 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.

एक की मृत्यु हुई है. जिसे मिलाकर प्रदेश में 55 लोगों की जान चली गई है|

24 घंटे में रायपुर से 98, दुर्ग से  55 राजनांदगांव20, जांजगीर चांपा11,

बालोद3, महासमुंद3, धमतरी1 ,बलौदा बाजार 5, गरियाबंद1, कांकेर1,

कोरिया 5 रायगढ़ कबीरधाम 4-4, बेमेतरा नारायणपुर कोंडागांव से 1-1 बस्तर से दो पॉजिटिव मिले|

रायपुर में 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई जो उच्च रक्तचाप एवं डायबिटीज से पीड़ित 10 दिनों से बुखार कफ से ग्रसित थी

उसे एम्स में भर्ती कराया गया था .सेप्टिक शॉक की वजह से मौत हो गई|

रायपुर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2345 हो गई है,

कल से अब तक 204 लोग डिस्चार्ज हुए हैं जिन्हें मिलाकर 1644 लोग डिस्चार्ज तो कर घर जा चुके हैं

chhattisgarh: प्रथम मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विद्याचरण शुक्ल की जंयती पर निगम मुख्यालय में आयोजन, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष ने कहा-सर्वांगीण क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराया

1355लोगों का इलाज जारी है और 26 लोगों की मौत हुई है

(Corona)अब तक प्रदेश में 55 लोगों की मौत हो चुकी है|

(Corona)24 घंटे में रायपुर में मिले मरीजों पर निगाह डालें तो7देवपुरी,

2 अशोक रतन शंकर नगर, 2 समता कॉलोनी,3 आदर्श नगर, 4टिकरापारा, कैलाशपुरी,मौलश्री विहार,लालपुर, सुंदर नगर

,न्यू राजेंद्र नगर, मेट्रो हाइट्स, शंकर नगर ,हनुमान नगर, हर्षित विहार  महोबा बाजार, 2टाटीबंध ,

शीतला चौक रावतपुरा भाटा गांव,3 गुढ़ियारी, सरोना, कोटा,4 दलदल सिवनी, गीता नगर,

राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, 2 कुशालपुर, सोनकर पारा पुरानी बस्ती, भाटापारा,3 उरला,

2गांजी नगर बिरगांव, 2बोदरा मुस्लिम पारा,3 संतोषी नगर, शिवानंद नगर 2 खमतराई,

2 अमलीडी, वीरसवारकर नगर, रामसागर पारा, जयतारा चौक,6 देवेंद्र नागर,

2 न्यू चंगोरा भाटा, पुलिस लाइन, आमापारा चौक,2धरम नगर पचपेड़ी नाका, बजरंग नगर, रावा भाटा बिरगांव,

3 मंगल बाजार, जैनम भवन माना,6 लक्ष्मी नगर गैस गोडाउन पचपेड़ी नाका क्षेत्र से मिले हैं,

इनमें 15 नाबालिग और 40 महिलाएं शामिल हैं|

Exit mobile version