रायपुर। राजधानी समेत कुछ जिलों में कोरोना (Corona) का लॉकडाउन लग चुका है। कोरोना का असर शादी और शोक कार्यक्रमों में भी देखने को मिल रहा है। अब कलेक्टर ने नया आदेश जारी करते हुए 50 व्यक्तियों की जगह शादी और शोक कार्यक्रमों 10 लोगों की मौजूदगी की अनुमति है।
(Corona) वहीं बस स्टैंड, एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन तक आने जाने वाले यात्रियों को दिए जाने वाले ई पास जारी करने के नियम में भी संशोधन किया गया है। (Corona) अब केवल यात्रा टिकट दिखाकर ही यात्री यात्रा कर सकेंगे।