नई दिल्ली। (Corona Vaccine) कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। केन्द्र सरकार और वैक्सीन उत्पादक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बीच एक आपूर्ति अनुंबध पर जल्द हस्ताक्षर होने वाला है। जिसके बाद वैक्सीन की कीमत का खुलासा होगा। इसके लिए वार्ताओं का दौर जारी है।
एक हजार के पास होगी कीमत
(Corona Vaccine) जहां तक जानकारी मिल पा रही है। वैक्सीन की कीमत लगभग एक हजार के आसपास होगी। सरकार इसे और कम करवाना चाहती है। (Corona Vaccine) अभी इस बारे में सीरम इंस्टीट्यूट से कोइ जवाब नहीं आया है।मगर सीरम इस्टीट्यूट वैक्सीन की आपूर्ति के लिए अपनी शर्तें और कीमत रखने की बात कह रही है।
सीरम इंस्टीट्यूट के दौरे के दौरान पीएम ने कही थी ये बात
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही सीरम इंस्टीट्युट का दौरा करने के बाद यह बात कह चुके हैं कि जल्द ही देश के लोगों को कोरोना वैक्सीन मिलने वाली है। बस थोडा इंतजार करना पडेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देषवासियों से कह चुके हैं कि कि करीब आठ संभावित वैक्सीन भारत में अलग-अलग चरण में हैं। जिनकी मैन्युफैक्च रिंग भारत में होनी है।