Corona Vaccination: जानिए कब से लगेगी बच्चों को वैक्सीन? आखिर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पत्रकारों से चर्चा में क्या कहा….

नई दिल्ली। (Corona Vaccination) सरकार ने आज कहा कि बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण औषधि महानियंत्रक से मंजूरी मिलने के बाद ही शुरू किया जाएगा।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अखिल (Corona Vaccination) भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक अध्ययन में कोवैक्सीन के दो से 18 वर्ष के बच्चों को लगाने के लिए उपयुक्त बताया है।

(Corona Vaccination) इस रिपोर्ट को औषधि महानियंत्रक के पास भेजा गया है और उसके विशेषज्ञों द्वारा इसकी जांच करके स्वीकृति दिये जाने के बाद ही बच्चों को टीका लगाया जाएगा।

गौरतलब है कि 2 साल से 18 साल के बच्चों को Covaxin लगाने की मंजूरी मिल गई. बता दें कि भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर कोवैक्सीन को बनाया है. वह भारतीय कोरोना टीका है. कोरोना वायरस के खिलाफ Covaxin क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी.

Exit mobile version