Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में 62 हजार से अधिक नये केस, 312 लोगों की मौत, पढ़िए रिपोर्ट

नई दिल्ली। (Corona Update) देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी से फैल रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 62 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं। जबकि इस वायरस के संक्रमण से रिकॉर्ड 312 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 62,714 नये मामले दर्ज किये गये। (Corona Update) जो इस वर्ष का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले शनिवार को 62,258 मामले, शुक्रवार को 58,886 नये मामले, गुरुवार को 53,476, बुधवार को 47,262 , मंगलवार को यह संख्या 40,715 तथा सोमवार को 46,951 दर्ज की गयी।

(Corona Update) इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 312 तक पहुंच गयी जो गत दिवस 291 थी। इस महामारी के संक्रमण से 28,739 लोग ठीक हुए हैं।

इस बीच देश में अब तक 6,02,69,782 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से पिछले 24 घंटों के दौरान 21,54,170 लोगों का टीकाकरण भी शामिल है।

Exit mobile version