Corona Update: लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में मिले 92 नए मरीज

रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना के 92 नए मरीज पाए गए है।  जबकि 95 मरीजों को ठीक होने के बाद  उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 26, राजनांदगांव से 3, बालोद से 3,  बेमेतरा से 2, रायपुर से 21, बलौदाबाजार  से 16, महासमुंद से 3, बिलासपुर से 11, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1, सूरजपुर से 2, जशपुर से 3, कांकेर से 1 शामिल  है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख 53 हजार 644   हो गई है, जिसमें  से 640  एक्टिव मामला है।  जबकि 11 लाख 38  हजार 968 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  इस वायरस से प्रदेश में अब तक 14036  मरीजों की जान चली गई है।

Exit mobile version