Corona Update: पिछले 24 घंटे में 83,809 नए केस, 1,054 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। (Corona Update) देश में कोरोना महामारी रफ्तार पकड़ा चुका है। पांच दिन बादों कोरोना संक्रमण में कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 83,809 नए मामले सामने आए है। जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 49,30,237 पर पहुंच गया। (Corona Update) जबकि इससे पहले 9 सितंबर से 13 सितंबर तक कोरोना संक्रमितों की दैनिक वृद्धि 90 हजार से अधिक रही। 9 सितंबर को 95735, 10 को 96551, 11 को 97570, 12 को 94372 और 13 सितंबर को 92071 मामले सामने आए।

Corona ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आज 3336 नए केस, 500 के पार मौत का आंकड़ा, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी

(Corona Update)स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 3,463 बढ़कर 9,90,061 हो गये हैं। इसी अवधि में 1,054 मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक 80,776 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 20.08 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 78.28 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.64 फीसदी है।

Exit mobile version