Corona update: जिले में आज सामने आए 10 नए केस, 401 पहुंचा कुल मरीजों की संख्या

राजेश्वर सिंह गिरी @बलौदाबाजार।  (Corona update) जिले में आज शाम 5 बजें तक कोरोना के 10 नये मरीज़ों की पहचान की गई है।

जिसमें 5 मरीज बलौदाबाजार नगर से हैं।

जिसमें 4 मरीज कृष्णायन कालोनी से हैं।

बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कोकड़ी से 1 एवं 1 ग्राम पनगांव एवं 1 ग्राम ठेलकी से हैं।

पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बलौदी से 1एवं चुचूरूंगपुर से 1 मरीज उसी तरह भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत

ग्राम टेहका में 1 मरीज मिले हैं।

chhattisgarh: प्रथम मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विद्याचरण शुक्ल की जंयती पर निगम मुख्यालय में आयोजन, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष ने कहा-सर्वांगीण क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराया

इन सभी मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया हैं।

जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की सभी मरीजों को जिला कोविड

(Corona update)हॉस्पिटल लाने के लिए एम्बुलेंस को रवाना कर दी गई हैं।

आज मिले सभी मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 401 तक पहुंच गई है।

इनमें से इलाज़ के बाद 336 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं।

(Corona update)इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या 64 गयी हैं।

साथ ही आज जिला कोविड हॉस्पिटल से 11 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौटे है।

Exit mobile version